मेरा नाम वी पार्वती है। मै क्राइस्ट यूनीवर्सिटी की छात्रा हूँ। मेरा जन्म नयी दिल्ली मे, बारह अगस्त, उन्नीस सौ सत्तानवे मे हुआ था। मै फिलहाल अट्ठारह वर्ष की हूँ। मेरे पिता का नाम आर वैथीस्वरन है और मेरी माँ का नाम विजयलक्श्मी है। मेरे पिता एक बेन्कर तथा माँ चिकित्सीय ट्र्नस्क्रिप्शनीस्ट है। मेरे परिवार मे मेरी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम मेघा है। मेरी अब तक की पढाई अनेक शहरो मे हुई है जैसे कोयम्बतूर, राजकोट, दिल्ली, भावनगर और बैन्गलूर। मै बैन्गलूर मे पिछले पान्च वर्शो से रह रही हूँ। मुझे यह शहर काफी पसन्द है। चाट्स, चॉकलेट, पनीर, परान्ठा, आदी चीज़े देखते ही मेरे मूह मे पानी आ जाता है। मुझे रोमान्चक तथा उत्तेजक कहानिया पढ्ने मे अतिशौक है। मेरा प्रिय लेखक 'मार्कस ज़ुसाक' तथा पसंदीदा कहानी 'बुक थीफ' है। मेरा मनभावन मौसम वर्षा-ऋतु है। मुझे अपने दोस्तो के साथ घूमने मे तथा उनसे बात करने मे मज़ा आता है। मुझे गाने तथा नाचने का बहुत शौक है। मै अत्यन्त स्नेहशील, विनयशील, शिश्ट, तथा परिश्रमी लडकी हूँ। ना केवल यह, मुझे समाजवादी व्यवस्था करना भी बहुत पसन्द है। मै अपने माता-पिता के सुझाए हुए मर्ग मे चलने की हमेशा कोशिश करती हूँ तथा उनके आदर्शो का पालन भी करती हूँ। मेरी यह इच्छा हे की मै केवल एक बार पूरी दुनिया घूम सकू। मेरा उद्देश्य यह हे की मै आगे बढकर अपने जीवन मे एक मनोवैज्ञानिक बनू ताकी दूसरो के परेशानियो को समझ और सुलझाकर उनके ज़िन्दगी को बेहतर और खुशहाल बना सकू।